व्यापार में आ रही समस्याओं से बचने के लिए ऑफिस वास्तु शास्त्र के अनुसार होना चाहिए। साथ ही सजावट की चीजों को उनके सही स्थान पर और सही दिशा में रखने से सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, आप तभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जब आपके ऑफिस का वातावरण पवित्र और जीवंत हो। इसलिए ऑफिस के वास्तु के अनुसार, सजावट का स्थान, बैठने की व्यवस्था और कार्यालय में प्रवेश का ढंग ना सिर्फ धन के प्रवाह को सुनिश्चित करते है, बल्कि यह व्यक्ति के भाग्य और व्यवसाय के उत्थान में लाभकारी होते हैं।
ऑफिस के मुख्य द्वार की दिशा
ऑफिस का मुंह उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है। दक्षिण, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम तथा बीच के स्थान पर बने बेसमैंट के ऑफिस तो कतई शुभ नहीं होते।
ऑफिस के ओनर या बॉस की बैठने की जगह
ऑफिस के प्रमुख या मालिक के बैठने की जगह पर पीठ के पीछे ठोस दीवार का होना आवश्यक है। खिड़की बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
ऑफिस टेबल पर कौनसी चीज़ें रखें
ऑफिस टेबल में उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपर वेट रखना चाहिए। ऑफिस टेबल पर उत्तर दिशा में पानी की एक भरी बोतल रख सकते हैं। अगर आपको टेबल पर कुछ जरूरी फाइलें या पुस्तकें रखनी है तो इसे दाईं ओर रखें। ऑफिस टेबल पर आप फूलों का गुलदस्ता या पौधे रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *