मेरी जुबान – विशेष संवाददाता सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल और श्री सीताराम नाम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित पलियाकलां-खीरी। सामान्य परिवार में जन्मे एक ही घर के दो बच्चों ने आल इण्डिया प्री मेडिकल टेस्ट (नीट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार के साथ साथ पलिया कलां खीरी का मान बढ़ाया। पलिया से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक वर्ष कोचिंग करने के बाद ऑल इंडिया प्री टेस्ट में कुमारी कशिश गोयल पुत्री अमित कुमार गोयल तथा राहुल गोयल पुत्र मनोज कुमार गोयल ने 720 में से क्रम शाह 623 और 630 अंक हासिल कर केवल पलिया ही नहीं लखीमपुर खीरी का नाम रोशन कर डॉक्टर बनने के मार्ग प्रशस्त कर लिया है। सामान्य वर्ग के किराना व्यापारी मनोज गोयल ने बताया कि दोनों बच्चे शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और उन्होंने बचपन से ही डॉक्टर बनने की ठान ली थी, बच्चों ने घर के धार्मिक तथा सु-संस्कारिक माहौल में रहकर परिवार तथा अपना सपना साकार करने का मार्ग प्रशस्त कर लिया। इसकी सूचना पर शहर की आध्यात्मिक तथा सामाजिक संस्था श्री सीताराम नाम सेवा संस्थान तथा सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल ने संयुक्त रूप से दोनों बच्चों को स्टाल तथा अंग वस्त्र उढाकर रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड की पत्रिका दे मुंह मीठा कराते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सीताराम नाम सेवा संस्थान के मनोज अग्रवाल उर्फ़ गोल्डन, उमाशंकर मिश्र, सक्षम शुक्ल, व संरक्षक निरंकार प्रसाद बरनवाल ने संयुक्त रूप से दोनों बच्चों को क्रमशः दुशाला उड़ा कर मुंह मीठा करा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल तथा विश्वकांत त्रिपाठी, राजरानी गोयल, सुधा गोयल, मनोज गोयल इत्यादि आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने के के लिए उनका हौसला अफजाई किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *