लखीमपुर-खीरी। न केवल लखीमपुर शहर बल्कि जिले भर में अपने योग जागरूकता अभियानों के माध्यम से योग के प्रति जन जागरण कर रही हाइम योग संस्था ने अपने रविवासरीय सूर्य-नमस्कार अभ्यास श्रृंखला 2.0 का प्रत्येक रविवार को शहर के पार्क में आयोजन कर रही है।
बताते चलें कि सूर्योपासना के पर्व मकर संक्रांति से आरम्भ हुआ सूर्य-नमस्कार अभ्यास श्रृंखला 2.0 में प्रत्येक रविवार को शहर के पार्कों में हाइम योग के योग प्रशिक्षकों के माध्यम से 54 बार सूर्य-नमस्कार का अभ्यास किया जाता है।
योग प्रशिक्षिका नूपुर गुप्ता ने बताया कि हाइम योग द्वारा पहले भी 23 जून 2019 में 51 सूर्य-नमस्कार अभ्यास श्रृंखला को शुरू किया गया था। इस श्रृंखला का 14 अगस्त 2022 में सफलतापूर्वक समापन कर दिया गया था। इसमें 151 सप्ताह तक 51 सूर्य-नमस्कार की अभ्यास श्रृंखला का आयोजन हाइम योग द्वारा शहर सहित आस-पास के जिलों, शहर, गांवों, कस्बों में किया गया था। इसमें तकरीबन 12000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए थे। अब पुनः सूर्य-नमस्कार अभ्यास श्रृंखला को शुरु किया गया है और इसमें सूर्य-नमस्कार अभ्यास की संख्या 54 कर दी गई।
इस रविवार 54 सूर्य-नमस्कार अभ्यास श्रृंखला के आठवें रविवार का क्रम वर्षा के मध्य सम्पन्न हुआ। जिसमें योग प्रशिक्षक प्रतीक तिवारी, अंकित कुमार, शुभम् चौहान, पारुल सिंह, शिवानी राठौड़, राजदीपिका तिवारी आदि सहित हाइम योग के संस्थापक प्रिंस रंजन बरनवाल की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *