लखीमपुर-खीरी। नगर पालिका परिषद की बड़ी लापरवाही तब उजागर हुई जब शहर के मोहल्ला थरवनगंज सुनहरी मस्जिद इलाके में टंकियों से जहरीला पानी आ रहा है तो दूसरी ओर उसमें सांप के बच्चे निकल रहें हैं।
लोगों का आरोप है कि पालिका परिशद द्वारा शहर के टैंको को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर घोर लापरवाही की जा रही है जिससे इसका खामियाजा मुहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें जहां एक तरफ जनता कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस नगर पालिका की देन है कि पानी मे सांप लोगों के घरों की टंकी में निकल रहा है। यह मामला थर्वरणगंज निवासी मुशाहिद हुसैन के घर मे शाम को जब पानी भरने लगे तो उस पानी मे सांप का एक बच्चा निकला आया। पानी में सांप का बच्चा देखकर मुशहिद हुसैन दंग रह गये। उन्होंने इसकी षिकायत नगर पालिका अधिषाशी अधिकारी (ईओ) आर.आर. अम्बेष से की तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण के बारे में कल सुबह 11 बजे आफिस आकर बताना जिसपर कार्यवाही की जाएगी। मुहल्ले वासियों का कहना है कि अब कैसे मिलेगा पानी? स्वच्छता के मानकों को ताक पर रखकर शहर वासियों को प्रदूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *