डाइट प्राचार्य ने किया विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित
जीआईसी में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

जिलेभर के 81 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
लखीमपुर-खीरी। समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश के तहत जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ। समापन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक ओण्पीण् त्रिपाठी व जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ आरके आर्य के साथ स्टालों का अवलोकन कर मौजूद छात्र.छात्राओं से उनके प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी ली।
मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा बचपन से ही बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि पैदा करें। ताकि वह आगे चलकर भारत के सुनहरा भविष्य बने। आज के बच्चे कल का भविष्य है। इसलिए उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के जोड़कर उनका भविष्य संवारे। सीनियर व जूनियर संवर्ग को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया।
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिभागी छात्र.छात्राओं जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें हताश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि मेहनत करके एवं विजेता प्रतिभागियों से प्रेरणा लेकर आगामी विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता बनने का अभी से संकल्प ले।
इनको मिला पुरस्कार :-
तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर के इंटरमीडिएट के छात्र अभिषेक पाल प्रथमए भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर की छात्रा शैली शुक्ला द्वितीय व अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज लखीमपुर की कक्षा 11 की छात्रा महविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के हाई स्कूल के छात्र अभिषेक सिंह ने प्रथम सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा सुरभि दीक्षित द्वितीय व राजकीय हाईस्कूल लाखुन की कक्षा नौ की छात्र शीतल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पांच हजारए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। वही सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में पांच.पांच छात्र.छात्राओं को एक एक हजार की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *