दूसरे वनडे मे 99 रन से कंगारूओं को मात देकर सीरीज भी भारत के नाम हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया था। मगर भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारूओं की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज को शानदार तरीके से जीतते हुए भारत ने अपने नाम कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है। भारत ने ये मैच 99 रनों से जीता है। इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज भी भारत के नाम हो गई है।
बारिश ने डाला खलल पर ऑस्ट्रेलिया को कोई फायेदा नही हुआ
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब डकवर्थ लुइस पद्धति से 33 ओवर में 317 रन बनाने होंगे। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर तीन विकेट पर 399 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जब नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय डेविड वार्नर 26 और मार्नस लाबुशेन 17 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को नया लक्ष्य मिलने के बाद अब जीत के लिए 24 ओवर में 261 रन की दरकार थी मगर टीम लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हुई।
भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 399 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *