ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कर रखा अवैध निर्माण – ग्रामीण
शमषान घाट में लाखों का गोलमाल, जर्जर अवस्था में शमषानघाट
प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हुआ गोलमाल
ग्रामीणों को शौचालय भी नहीं हुआ नसीब, खाते से निकल गया पैसा

शिवम् पटेल
लखीमपुर-खीरी। श्रीनगर का नाम सुनकर जेहन में एक बारगी कश्मीर की खूबसूरत वादियां जेहन में कौंध जाती हैं हर तरफ हरयिली डल झील समेत कुदरत का नजारा याद आता है लेकिन खीरी जिले के श्रीनगर गांव की तस्वीर इसके उलट है। जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर का नाम इसी गांव के नाम पर है। जहां सरकारी योजनाओं का जमकर बंदर बांट किया गया है। अंधा बाटे रेवड़ी फिर-फिर अपने को दे वाली कहावत यहां चरितार्थ होती है। बात करते हैं सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना की। श्रीनगर ग्राम पंचायत के मुख्यालय ग्राम श्रीनगर में महज इक्का-दुक्का लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास मिल सका है। जबकि पात्रों की संख्या सैकड़ों में है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और सेक्रेटरी की मनमानी के चलते इन्हें आवास नहीं मिल पाये। ग्रामीण स्वच्छता अभियान को भी यहां के जिम्मेदारों ने खूब पलीता लगाया है। जिन पात्रों के शौचालय स्वीकृत है उनके घर के पास गड्ढा खुदवा कर फोटो खि्ांचवा ली गई। पात्रों को शौचालय निर्माण के लिए धनराषि नहीं मिल पाई। आज भी यहां के महिला पुरूष खुले में शौंच जाने को मजबूर है। मनरेगा योजना में भी जमकर घपलेबाजी की गयी है यहां पर सिर्फ बोर्ड लगाकर कार्य पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट कुछ और ही बयां कर रही है। इतना ही नहीं यहां तो समसान घाट के सौन्दर्यीकरण के नाम पर भी लाखों का गोल माल किया गया है। गांव में विकास भले ही नजर न आता हो लेकिन प्रधान के परिवार का जमकर विकास हुआ है। गांव में ग्राम प्रधान का आलीषान मकान बन गया अब ग्राम समाज में दर्ज ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 1022 और 1023 रबका 0.3040 और 0.4940 पर ग्राम प्रधान के पति आलीषान कांपलेक्स बना रखा है और आगे निर्माण जारी है।
वहीं जब इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी, अगर कहीं प्रधानमंत्री आवासों व शौचालयों में गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाइ् की जोगी।

तिरपाल में रहने को विवष योजना के पात्र बुजुर्ग
मिट्टी पटाई कार्य पूर्ण, फिर भी सड़क गड्डों में तब्दील
लाखों खर्च फिर भी टूटी पड़ी शमषान घाट की कुर्सियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *