लखीमपु- खीरी । शनिवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत नगर पालिका परिषद सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के महिला लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष निरुपमा बाजपेई ने ईओ आरआर अंबेश की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन कर किया। चेयरमैन ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिला स्ट्रीट वेंडरों को प्रमाण पत्र देकर ऋण स्वीकृत पत्रों का वितरण किया। चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई ने मिशन शक्ति की आवश्यकता प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षाए सम्मान व स्वालंबन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति के तहत विविध कार्यक्रमो से जन सामान्य को जागरुक किया जा रहा। बेटियों के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। ईओ आरआर अंबेश ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा 26 फरवरी से 08 मार्च तक मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही। इस अवसर पर काउंसलर कय्यूम जरवानी, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं की महिला कार्यकर्ता मधुलिका त्रिपाठी, मधुर ढीढा, मीनू गुप्ता, सपना कक्कड़, शालू मलिक, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कस्तूरबा विद्यालय रेनू श्रीवास्तव, पूजा पांडे, रूपाली शुक्ला, रत्ना मिश्रा, कीर्ति शुक्ल, आरती श्रीवास्तव, रेनूश्रीवास्तव, नगर पालिका का स्टाफ उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *