लखीमपुर-खीरी। 6 फरवरी के चक्का जाम आंदोलन की किसान संगठनों की घोषणा के बाद आज सपा नेता क्रांति कुमार सिंह को उनके घर पर भारी पुलिस फ़ोर्स ने नजरबंद कर दिया जिससे वो कल होने वाले किसान आंदोलन में भागेदारी न कर सकें। क्रांति कुमार सिंह ने जारी बयान में बताया कि योगी प्रशासन अब पूरी तरह तानाशाही पर उतर आया है और व्यक्ति की निजता और उसकी स्वतंत्रता तथा संवैधानिक अधिकारों को पूरी तरह खत्म करने पर तुला हुआ है श्री सिंह ने योगी राज के इस अलोकतांत्रिक कदम को पूरी तरह निरंकुश राज में बदलने की कार्यवाही बताया उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसान आंदोलन और किसान पंचायतों से भयभीत हो गयी है, लेकिन उनके इस दमन का जवाब किसान आंदोलन को और मजबूत करके दिया जाएगा जितना दमन बढ़ेगा उतना ही किसानों का प्रतिवाद तेज होता जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *